अपना घर तो सब बनाते है, आराधना भवन निर्माण करने वाले सौभाग्यशाली : साध्वी अमित गुणा श्रीजी

:: 5 जुलाई को होगा अमित आराधना भवन भव्य लोकार्पण, हजारों श्वेतांबर समाजजन करेंगे सहभागिता ::
:: स्नात्र व वास्तु पूजन हुए ; घंटाकर्ण महावीर हवन में दी आहुतियां ::

इन्दौर । पश्चिम क्षेत्र के हाईलिंक सिटी में श्वेतांबर जैन समाज जनों का जमावड़ा शुरू हो गया है, यहां पार्श्व कल्पतरु धाम में 4 मंजिला भव्य अमित आराधना भवन सवा साल के रिकॉर्ड समय में बन कर तैयार हो चुका है। 5 जुलाई को भव्य लोकार्पण होना है जिसमें हजारों समाजजन सहभागिता कर रहे है। आज सुबह 4 घंटे तक स्नात्र पूजन, वास्तु पूजन और घंटाकर्ण महावीर हवन के आहुतियां दी गई और विधि कारक किया गया।
धरणीधर पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक ट्रस्ट एवं श्रीसंघ के अध्यक्ष पुंडरीक पालरेचा ने बताया कि मातृ-हृदय साध्वी अमित गुणा श्रीजी म.सा. की निश्रा में तकरीबन 10 वर्ष पहले पार्श्व कल्पतरु धाम को आकर प्रदान किया था, इस भव्य मंदिर को मकराना मार्बल से निर्मित किया गया था, जहां भगवान पार्श्वनाथ और गुरुदेव सहित देवी देवताओं की प्रतिमाएं अलग-अलग रत्न पत्थरों से निर्मित है। अब यहीं पर भव्य 9000 वर्ग फीट में 4 मंजिला अमित आराधना भवन बनकर तैयार हो गया है। जिसका लोकार्पण 5 जुलाई को किया जाना है। जैन समाज के साधु-साध्वी भगवन्तों की निश्रा में लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, विधायकों के साथ अन्य जनप्रतिन‍िध‍ि व प्रबुद्धजन भी शामिल होंगे। 2 जुलाई बुधवार को सुबह 6 बजे ही स्नात्र पूजन, 7 बजे वास्तु पूजन और 8 बजे घंटाकर्ण महावीर जी हवन हुआ। इस नूतन भवन आराधना भवन में विधि कारक अरविंद चौरडिया ने कराई गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शांति पालरेचा, सुरेश लोढ़ा, पुंडरीक पालरेचा, अर्पित मारू, दीपक सुराणा, दिलीप ख़िमेसरा, कपिल कोठारी, विशाल बम आदि शामिल हुए। तकरीबन 4 घंटे चले इस विधि कारक में बड़ी संख्या में समाज जन परिवार सहित भी शामिल हुआ, साध्वी अमित गुणा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 10 श्रीसंघ की निश्रा रही।
:: मन की शांति के लिए गुरु का सानिध्य आवश्यक ::
बुधवार सुबह अमित आराधना भवन के स्नात्र पूजन और वास्तु पूजन पश्चात साध्वी अमित गुणा श्रीजी म.सा. ने कहा कि अपना घर तो हर कोई बनाते हैं, मंदिर ओर आराधना भवन बनाने वाले सौभाग्यशाली है। इन्हें बनाना और यहां प्रवेश कराना किस्मत वालों के हिस्से आता है। इस सुंदर रचना में हजारों हजार आराधनाएं और भगवान महावीर के बताएं मार्ग पर अपने जीवन को सफल करने वाले साधकों को सुमार्ग मिलेगा। साध्वी अमित गुणा श्रीजी ने कहा कि आज उपापोह के दौर में मन की शांति के लिए गुरु का सानिध्य आवश्यक है, गुरु ही सामाजिक झंझावतों से दूर आत्मशांति के मार्ग पर पथ प्रदर्शक करते है।
:: भव्य पंडाल और विशेष रहेगी व्यवस्थाएं ::
5 जुलाई को होने वाले भव्य अमित आराधना भवन के लोकार्पण के तैयारियां भी शुरू हो चुकी है, 3 जुलाई को श्रीसंघ की बैठक होगी जिसमें कार्ययोजना ओर देश के अलग अलग राज्यों से अनलवाले आगंतुकों की व्यवस्थाओं और आराधना एवं चातुर्मास प्रवेश के लिए अलग अलग समूह ओर दायित्व दिए जाएंगे। 5 जुलाई का आयोजन के लिए भव्य पंडाल एवं साज सज्जा का क्रम भी शुरू हो गया है।