:: छत्रीबाग व्यंकटेश देवस्थान पर साध्वी गीता किशोरी की रामकथा का शुभारंभ ; मंत्री विजयवर्गीय ने भजनों से बांधा समां ::
इन्दौर (ईएमएस)। छत्रीबाग स्थित पावन सिद्ध धाम श्री लक्ष्मी व्यंकटेश देव स्थान पर रविवार को तीन दिवसीय श्रीराम कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रख्यात कथा व्यास साध्वी सुश्री गीता किशोरी ने कहा कि श्रद्धा और विश्वास के बिना जीवन में कुछ भी संभव नहीं है। उन्होंने भगवान शिव को श्रद्धा और पार्वती को विश्वास बताते हुए कहा कि पूरी सृष्टि इन दो शब्दों पर ही टिकी हुई है।
:: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भजनों से बांधा समां ::
एकल श्रीहरि इन्दौर चैप्टर और संस्था माहेश्वरी कुटुम्ब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी… और आया ब्रज का बांका, संभाल तेरी गगरी… जैसे भजनों की मनमोहक प्रस्तुति देकर सभागृह को भक्तिमय बना दिया। भागवताचार्य पं. पुष्पानंदन पवन तिवारी के सानिध्य में हुए इस आयोजन में एकल हरि इन्दौर चैप्टर के अध्यक्ष प्रकाश अजमेरा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में शारदा अजमेरा, रेखा काकानी, राजेन्द्र भूतड़ा, मुरली माधन्या आदि ने जगदगुरू रामानुजाचार्य नागोरिया पीठाधिपति स्वामी विष्णु प्रपन्नाचार्य महाराज की अगवानी की।
:: मानव सेवा ही माधव सेवा : साध्वी गीता किशोरी
साध्वी सुश्री गीता किशोरी ने अपने प्रवचनों में कहा कि हमारी बातों से किसी को कष्ट नहीं पहुँचना चाहिए, क्योंकि किसी का दिल दुखाना भी पाप है। उन्होंने मानव सेवा ही माधव सेवा के सिद्धांत पर जोर दिया। कथा के दौरान उन्होंने अनेक दोहे, चौपाईयां और भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुतियां दीं, जिससे खचाखच भरा सभागृह मंत्रमुग्ध हो उठा। उनके भजन तेरी भक्ति का मैं हुआ गुलाम, मेरे अलबेले राम ने ऐसा समां बांधा कि सैकड़ों श्रद्धालु सभागृह के बाहर भी देर तक कथा सुनते रहे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी लंबे समय तक कथा श्रवण का लाभ लिया।
:: राम जन्मोत्सव का आयोजन आज ::
आयोजन समिति के संयोजक और अध्यक्ष प्रकाश अजमेरा ने बताया कि सोमवार, 7 जुलाई को कथा में राम जन्मोत्सव का प्रसंग एवं उत्सव मनाया जाएगा। यह तीन दिवसीय श्रीराम कथा 8 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक छत्रीबाग स्थित व्यंकटेश देव स्थान पर जारी रहेगी।