:: पद गर्व नहीं, बड़ी जिम्मेदारी है : हेमंत खंडेलवाल
इंदौर । भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने सोमवार को अपने नए दायित्व के बाद पहली बार इंदौर का दौरा किया। उनके आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अभूतपूर्व उत्साह के साथ उनका भव्य स्वागत किया, जिसने एक बड़े शक्ति प्रदर्शन का रूप ले लिया। खंडेलवाल ने सबसे पहले खजराना गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की, जिसके बाद वे एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए।
:: खंडेलवाल का स्पष्ट संदेश : हर कार्यकर्ता खुद को प्रदेशाध्यक्ष माने ::
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए खंडेलवाल ने बेहद स्पष्ट और सीधा संदेश दिया : “इंदौर का हर कार्यकर्ता खुद को प्रदेशाध्यक्ष माने।” उन्होंने अपनी पृष्ठभूमि को रेखांकित करते हुए कहा कि वह एक आदिवासी अंचल से आने वाले साधारण कार्यकर्ता हैं और उन्हें मीडिया में हाईलाइट होने की कोई ज़रूरत नहीं। उनका एकमात्र और अटल मकसद पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करना है। खंडेलवाल ने ज़ोर देकर कहा कि प्रदेशाध्यक्ष का पद कोई गर्व की बात नहीं, बल्कि एक अत्यंत गंभीर और बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने भाजपा की मूल भावना को दर्शाते हुए कहा कि इस पार्टी में हर कार्यकर्ता को उसकी क्षमता के अनुसार अवसर मिलता है, यही इसकी विशिष्टता है। कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए खंडेलवाल ने कहा कि वे जनता की चिंता करें, क्योंकि पार्टी उनकी चिंता करेगी। उन्होंने भारत के विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनने की ओर अग्रसर होने और भाजपा सरकार द्वारा हर वर्ग के हितों का ध्यान रखने की बात भी दोहराई।
:: कैलाश विजयवर्गीय का भावुक उद्बोधन और लव जिहाद पर चिंता ::
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से एक हृदयस्पर्शी बयान दिया। उन्होंने कहा, हेमंत खंडेलवाल के पिता मेरे मित्र थे और हेमंत मेरे लिए भतीजे समान हैं। वे अब तक मेरे पैर छूते थे, लेकिन अब वे हमारे प्रदेशाध्यक्ष हैं। अब मैं चाहता हूं कि वे मेरे पैर न छुएं। विजयवर्गीय ने भाजपा के सामने केवल चुनावी विजय ही नहीं, बल्कि कई गंभीर सामाजिक चुनौतियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने लव जिहाद को एक बड़ी समस्या करार देते हुए कहा कि यह केवल एक घटना नहीं, बल्कि एक गहरा संकल्प का विषय है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पुरज़ोर आग्रह किया कि वे ठान लें कि समाज में इस तरह की अवांछित घटनाएं दोबारा न हों।
:: जोरदार शक्ति प्रदर्शन और अपार जनसमूह ::
हेमंत खंडेलवाल के स्वागत के लिए इंदौर में अभूतपूर्व और जोशपूर्ण तैयारियां की गई थीं, जो एक बड़े संगठनात्मक शक्ति प्रदर्शन के रूप में स्पष्ट रूप से सामने आया। आईटी पार्क चौराहे से लेकर राऊ तक विभिन्न मंडलों और गुटों ने जगह-जगह 50 से अधिक भव्य स्वागत मंच, विशाल होर्डिंग और आकर्षक पोस्टर लगाए थे। खंडेलवाल एक खुले वाहन में सवार होकर, सड़क के दोनों ओर उमड़े कार्यकर्ताओं और जनसमूह का अभिवादन करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुँचे। पूरे मार्ग पर विभिन्न गुटों ने अपनी राजनीतिक एकजुटता और ताकत का शानदार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मंच पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, केंद्रीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट, संगठन महामंत्री हितानंद, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, गोलू शुक्ला, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा और अन्य कई वरिष्ठ नेता व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्वागत भाषण देकर सभा का विधिवत शुभारंभ किया।
इसके पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने आज इंदौर की राऊ विधानसभा स्थित गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ साहिब पहुँचकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सम्मुख श्रद्धापूर्वक शीश नवाया और प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि के लिए अरदास की।