:: सुपर से भी ऊपर इंदौर का गौरव : स्वच्छता में सिरमौर, अब वाराणसी को सिखाएगा पाठ ::
:: महापौर ने की सफाई मित्रों के लिए 1000 रू. प्रतिमाह की घोषणा ::
इंदौर । इंदौर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वच्छ सुपर लीग में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना गौरव बढ़ाया है। इस ऐतिहासिक सम्मान को लेकर आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा और पूरी स्वच्छता टीम का इंदौर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद, राजबाड़ा तक स्वच्छता रथ और बैंड-बाजे के साथ भव्य जुलूस निकाला गया, जहाँ शहर की जनता और सफाई मित्रों ने उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
राजबाड़ा पहुँचने पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने माँ अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और विशेष रूप से सफाई मित्रों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, आयुक्त शिवम वर्मा, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, मधु वर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। महापौर भार्गव ने कहा कि शहर की जनता और सफाई मित्रों के सहयोग से इंदौर ने स्वच्छता में सुपर से ऊपर का स्थान हासिल किया है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय जागरूक जनता, सफाई मित्रों, निगम अधिकारी-कर्मचारियों, मीडिया बंधुओं, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों और सहयोगी संस्थाओं को दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि इंदौर की जीत के असली हकदार यहाँ के सफाई मित्र और निगम की पूरी टीम है, जिन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री के मार्गदर्शन में यह उपलब्धि हासिल की है। महापौर ने यह भी बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण अब 77 से बढ़कर 4775 से अधिक नगरीय निकायों की एक बड़ी प्रतियोगिता बन चुका है, और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विजन के कारण प्रदेश के 8 शहर उच्च स्थान पर आए हैं।
सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को इंदौर द्वारा जन आंदोलन बनाने की सराहना की, जिससे इंदौर लगातार 7 बार स्वच्छता में सिरमौर बना है। उन्होंने मध्य प्रदेश के 8 से अधिक शहरों को स्वच्छता सम्मान मिलने पर भी बधाई दी।
इस अवसर पर एक बड़ी घोषणा करते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सफाई मित्रों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाते हुए उन्हें प्रतिमाह 1 हजार रुपये प्रदान करने का ऐलान किया। भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि इंदौर को अब अपने शहर के साथ-साथ घाटों की नगरी वाराणसी की सफाई का जिम्मा भी मिला है, जिसे इंदौर की टीम बखूबी निभाएगी, जो एक गौरव का विषय है।
नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने सफाई मित्रों और स्वच्छता टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इंदौर अपने सफाई के नवाचारों से देश के अन्य शहरों को भी स्वच्छता का पाठ पढ़ाएगा और स्वच्छता का रोल मॉडल बनकर लगातार जागरूक करेगा। स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।