कल से शुरु हो रहे संसद के मानसून सत्र में 8 नए विधेयक ला सकती है मोदी सरकार

नई दिल्ली । कल यानी सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरु हो रहा है। इस सत्र में जहां विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है वहीं सरकार 8 नए विधेयक लाने की तैयारी कर रही है। आयकर विधेयक, 2025 लाने की तैयारी है। ये विधेयक इसलिए लाया जा रहा है ताकि 1961 में लागू किए गए कानूनों में अब वक्त और परिस्थितियों के अनुसार बदलाव करने की आवश्वकता है। ये पुराने कानूनों का सरलीकरण करने के उद्देश्य से इसे लाया जा रहा है। इसी तरह कराधान कानून (संशोधन) विधेयक, 2025 – सुधारों के लिए आवश्यक संशोधन, जन विश्वास (संशोधन) विधेयक, 2025 – व्यवसाय में सरलता और कानूनी व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए लाया जा सकता है और मणिपुर जीएसटी (संशोधन) विधेयक, 2025 – मराठा कानून को केंद्र के रूप में बनाया जा सकता है।भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2025 – आईआईएमएम शैक्षणिक संस्थान को आधिकारिक रूप से शामिल करने का उद्देश्य। भू-विरासत स्थल एवं भू-अवशेष विधेयक, 2025- राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक खनिजों के संरक्षण हेतु ये विधेयक तैयार किया गया है।
खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2025 – खनन क्षेत्र में विशेष संशोधन, महत्वपूर्ण खनिजों की प्राप्ति और गहन खोज क्षेत्र में वृद्धि का प्रस्ताव है वहीं
राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, 2025 और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक, 2025 – खेल अच्छी शासन व्यवस्था, खिलाड़ी कल्याण, वाडा वास्तुकला नीति और स्वतंत्र अपील समिति की व्यवस्था को ध्यान में रखा गया है।