पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने विपुल एम पंचोली, राज्यपाल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

पटना । सोमवार को पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपुल एम पंचोली ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उनको शपथ दिलाई। पटना स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। जहां राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान बिहार सरकार के कई मंत्री, हाईकोर्ट के जज, अधिकारी और बड़ी संख्या में अधिवक्ता भी मौजूद थे। सुबह पौने ग्यारह बजे शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। शपथ लेने के बाद न्यायाधीश विपुल पंचोली ने न्यायिक कार्यभार संभाल लिया है। न्यायाधीश पार्थ सारथी के साथ डिवीडन बेंच में बैठकर उन्होंने दोपहर 12.45 बजे से अदालती कामकाज की शुरुआत कर दी है। आपको बता दें कि विपुल एम पंचोली 45वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं। एक साल से वह पटना हाईकोर्ट में वरिष्ठ जज के रूप में कार्यरत थे। बेहद अनुभवी होने के साथ-साथ उनको न्यायप्रिय और संवदेनशील जज माना जाता है।

मधुबनी के रहने वाले हैं मुख्य न्यायाधीश
मुख्य न्यायाधीश विपुल एम पंचोली मूलत: बिहार के मधुबनी जिले के नरपत नगर के रहने वाले हैं। उनका जन्म 28 मई 1968 को हुआ था। उनके पिता दरभंगा में लोक अभियोजक थे. हालांकि उनकी प्रारंभिक शिक्षा गुजरात के अहमदाबाद में हुई थी। वहीं 1991 में गुजरात हाईकोर्ट में उनकी वकालत शुरू हुई थी। गुजरात हाई कोर्ट में प्रैक्टिस के दौरान वह बार काउंसिल के मेंबर बने। 1999 में वह एडिशनल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (पीपीपी) बने। अक्टूबर 2014 में उन्हें गुजरात उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया तथा दो वर्ष बाद उन्हें स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया। साल 2023 में उनका तबादला हो गया और वह पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश बने।