निगम आयुक्त ने राहुल नगर आवासीय परियोजना पार्ट-1 फेस-2 के कार्यों का किया निरीक्षण

निर्माण कार्यों की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की और संबंधित निर्माण एजेंसी पर पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए
भोपाल । निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने राहुल नगर आवासीय परियोजना पार्ट-1 फेस-2 के तहत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया और निर्माणाधीन आवासों के कार्यों की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की और संबंधित निर्माण एजेंसी पर पेनाल्टी लगाने और एल.आई.जी और एम.आई.जी ब्लॉकों के सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराने हेतु भी निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त सुश्री टीना यादव सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राहुल नगर आवासीय परियोजना के पार्ट-1 फेस-2 में निर्माणाधीन एम.आई.जी, एच.आई.जी ब्लॉकों के निर्माण कार्यों का अवलोकन किया और आवासों के निर्माण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री नारायन ने आवासों के निर्माण कार्यों की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की और संबंधित निर्माण एजेंसी पर पेनाल्टी लगाने और 120 एच.आई.जी आवासों व 120 एम.आई.जी आवासों के निर्माण संबंधी समस्त कार्यों को मानक स्तर की गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराने हेतु भी निर्देशित किया।