प्राचीन हंसदास मठ में 250 से अधिक साधकों ने धारण किए नए यज्ञोपवीत

इंदौर । एयरपोर्ट रोड, पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर शनिवार को श्रावणी उपाकर्म अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जिसमें 250 से अधिक साधकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हंस पीठाधीश्वर श्रीमहंत स्वामी रामचरणदास महाराज और महामंडलेश्वर स्वामी पवनदास महाराज के सानिध्य में हुए इस अनुष्ठान में साधकों ने आचार्य पं. विनायक पांडे के निर्देशन में नए यज्ञोपवीत (जनेऊ) धारण किए।
यह आयोजन हंसदास मठ, परशुराम महासभा और पाराशर ब्राह्मण समाज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था, जिसमें हंसदास मठ संस्कृत विद्यापीठ के वेदपाठी बटुकों ने भी भाग लिया।
मठ के पं. अमितदास महाराज ने बताया कि अनुष्ठान में पं. गोविंद शर्मा, कैलाश गोलाना, राजेश दुबे, पं. लीलाधर शर्मा, पं. रामकुमार शर्मा, पं. कैलाश पाराशर और पं. आदित्य पाराशर सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान साधकों ने सामूहिक स्नान के बाद विद्वान आचार्यों के मार्गदर्शन में विभिन्न धार्मिक क्रियाओं का पालन किया। इसमें प्रायश्चित, तर्पण, सप्तऋषि पूजन और हेमाद्रि संकल्प जैसी शास्त्रोक्त विधियाँ शामिल थीं। तीर्थ स्थलों, नदियों और सूर्य देवता की प्रार्थना करने के बाद, साधकों ने दशविध स्नान, ध्यान, संध्या और सूर्य उपासना की। इन सभी अनुष्ठानों के बाद, उन्होंने नए यज्ञोपवीत धारण किए और आश्रम के महंतों से शुभाशीष प्राप्त किया।