इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव शुरू, यूरोप से आई बालिका ने प्रस्तुत किए मनोहारी भजन

इंदौर । निपानिया स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। मंदिर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास प्रभु के सानिध्य में अभिषेक, मनोहारी भजनों और भागवत कथा की त्रिवेणी के साथ यह उत्सव शुरू हुआ।
सुबह, भगवान बलराम, श्रीकृष्ण और सुभद्रा का पंचामृत एवं फलों के रस से अभिषेक किया गया। इस दौरान, यूरोप से आए नंदूलाल प्रभु, श्यामा माता और 15 वर्षीय मालिनी माता ने सरल हिंदी में भजन प्रस्तुत कर भक्तों का मन मोह लिया। उन्होंने मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे… और अच्युतम केशवम… जैसे भजनों की मधुर प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
शाम को वृंदावन से पधारे भागवताचार्य हयग्रीव प्रभु ने भागवत कथा का शुभारंभ किया और भगवान की बाल लीलाओं का भावपूर्ण चित्रण किया। इस अवसर पर इस्कॉन इंदौर के लक्ष्मदास प्रभु, श्रीनिकेतनदास प्रभु सहित अनेक संतों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भागवताचार्य का स्वागत किया। समाजसेवी पी.डी. अग्रवाल, राजेश कस्तूरी और सिद्धार्थ अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
मंदिर से जुड़े हरि अग्रवलाल, शैलेंद्र मित्तल और किशोर गोयल ने बताया कि जन्माष्टमी के लिए मंदिर में विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। भक्तों की सुविधा के लिए बड़े-बड़े वाटरप्रूफ पंडाल लगाए जा रहे हैं, जहाँ 25 से अधिक स्टॉल भी होंगे। इन स्टॉलों पर भगवान के श्रृंगार, प्रसाद और पूजा सामग्री उपलब्ध होगी। इसके अलावा, पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया जा रहा है।