किरन रिजिजू ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, राहुल गांधी सुधर नहीं सकते

नई दिल्ली । संसद के मानसून सत्र में सोमवार को विपक्ष के विरोध प्रदर्शन और हंगामे पर संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने कड़ा प्रहार किया। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ विपक्षी दलों के मार्च को पुलिस ने संसद मार्ग पर रोककर नेताओं को हिरासत में लिया।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने साफ-सुथरी मतदाता सूची की मांग दोहराई, वहीं रिजिजू ने विपक्ष पर संसद का समय बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, एक आदमी की नासमझी और एक परिवार की वजह से देश और नुकसान नहीं सह सकता। राहुल गांधी को बहुत देख लिया, वह सुधर नहीं सकते। अब हम देश का समय बर्बाद नहीं होने देंगे। रिजिजू ने आरोप लगाया कि विपक्ष संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं करता और रोज हंगामे से संसद की कार्यवाही बाधित कर रहा है। उन्होंने कहा, कि लोग हमें अपने क्षेत्र की समस्याएं उठाने के लिए भेजते हैं, लेकिन विपक्ष केवल नारेबाजी और नाटक में लगा है। उनका मकसद चर्चा नहीं, केवल हेडलाइन बनाना है। संसदीय कार्य मंत्री ने विपक्ष से सार्थक चर्चा में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि कई महत्वपूर्ण विधेयक लंबित हैं। उन्होंने विपक्ष पर चुनाव आयोग से मुलाकात टालने और आपसी समन्वय की कमी का भी आरोप लगाया।