मुख्यमंत्री से क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर ने की सौजन्य भेंट

भोपाल/इंदौर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर ने अपनी पत्नी के साथ मुलाकात की। यह एक सौजन्य भेंट थी, जहाँ अय्यर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
इस मुलाकात के दौरान, इंदौर निवासी क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर और मुख्यमंत्री के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अय्यर को उनके क्रिकेट करियर में अब तक के प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।