संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए लगे आयुष्मान आरोग्य शिविर –

:: 648 ग्रामीणों को मिला स्वास्थ्य लाभ ::
इंदौर । इंदौर जिले में संक्रामक रोगों की रोकथाम और प्रबंधन के उद्देश्य से आयुष विभाग और जिला प्रशासन ने आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया। ये शिविर राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लगाए गए, जिनमें 14 सरकारी आयुर्वेद औषधालयों और आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) केंद्रों को शामिल किया गया।
ये शिविर मांगलिया, सेमलिया चाउ, रंगवासा, चोरल, दतोदा, गवली पलासिया, बड़गोंदा, धार नाका, सगरोद, कराड़िया, अजनोद, बावलियां खुर्द और तिल्लोर खुर्द जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित हुए। इन शिविरों में 648 ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयाँ वितरित की गईं। इस कार्य में आयुष चिकित्साधिकारी, सीएएमओ और पैरामेडिकल स्टाफ ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
:: संक्रामक रोगों की पहचान और बचाव ::
जिला आयुष अधिकारी डॉ. हंसा बारिया ने बताया कि संक्रामक रोग हानिकारक कीटाणुओं, जैसे वायरस, बैक्टीरिया, कवक और परजीवी के कारण होते हैं। ये रोगाणु सीधे संपर्क या दूषित पदार्थों के माध्यम से फैलते हैं। इन बीमारियों में पाचन तंत्र के रोग, श्वसन तंत्र के रोग, त्वचा रोग और ज्वर जैसे मलेरिया और डेंगू शामिल हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा कि इन रोगों से बचने के लिए स्वच्छता सबसे महत्वपूर्ण है। नागरिकों को सलाह दी गई कि वे नियमित रूप से हाथ धोएं, खांसते या छींकते समय मुंह ढंकें और व्यक्तिगत सामान साझा न करें। इसके अतिरिक्त, साफ-सफाई बनाए रखने, जलभराव रोकने, शौचालय का उपयोग करने और बच्चों का समय पर टीकाकरण कराने जैसे उपाय भी बहुत जरूरी हैं।