स्पेस स्टेशन से लौटे शुभांशु का लखनऊ पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

-एयरपोर्ट पर उमड़ा जनसैलाब, तिरंगा लहरा भारत माता की जय के लगाए नारे
लखनऊ,(ईएमएस)। स्पेस स्टेशन से लौटे देश के गौरव शुभांशु शुक्ला का लखनऊ एयरपोर्ट पर ऐतिहासिक स्वागत किया गया। पत्नी और बेटे के साथ पहुंचे शुभांशु का उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित हजारों लखनऊवासियों ने तिरंगों और फूल-मालाओं से अभिनंदन किया। एयरपोर्ट परिसर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा। इस दौरान सेना के बैंड की धुनों ने वातावरण को और अधिक रोमांचक बना दिया।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा कारणों से शुभांशु को अपने घर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। उनका यह दौरा विशेष रूप से आयोजित विक्ट्री परेड तक ही सीमित रहेगा। परेड में शुभांशु विशेष कार में सवार होंगे, जबकि उनके परिवार के लिए अलग ओपन जीप की व्यवस्था की गई है। पुलिस का काफिला और सुरक्षा गाड़ियां पूरे कार्यक्रम के दौरान साथ रहेंगी। विक्ट्री परेड में स्कूली बच्चों का विशेष दल भी शामिल होगा, जो ‘एस्ट्रोनॉट’ की वेशभूषा में कदमताल करेगा। इस आयोजन को शुभांशु की ऐतिहासिक उपलब्धियों और भारत के अंतरिक्ष मिशन में उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
परेड से पूर्व शुभांशु शुक्ला ने मीडिया से कहा, कि मैं बेहद उत्साहित हूं। अंतरिक्ष में बिताए हर पल ने मुझे यह एहसास कराया कि भारत अब नई ऊंचाइयों को छू रहा है। मैंने स्पेस स्टेशन पर भारत की ताकत और वहां की जिंदगी के अनुभव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी साझा किए।