:: मच्छर जनित रोगों पर नियंत्रण के लिए महापौर ने किया वितरण, हर जोन को मिली एक मशीन ::
इंदौर ।संक्रामक बीमारियों और मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए इंदौर नगर निगम ने एक बड़ा कदम उठाया है। शहर को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से गुरुवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा 22 नई थ्री-व्हीलर फॉगिंग मशीनों का वितरण किया गया।
ये ऑटोमैटिक मशीनें 6.80 लाख रुपये प्रति मशीन की लागत से खरीदी गई हैं। महापौर ने बताया कि इस पहल के माध्यम से प्रत्येक जोन को एक-एक फॉगिंग मशीन उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि समस्त वार्डों में तेजी से और प्रभावी रूप से फॉगिंग की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। इससे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी और कम समय में ज्यादा क्षेत्रों को कवर किया जा सकेगा।
महापौर भार्गव ने कहा कि शहरवासियों का स्वास्थ्य निगम की पहली प्राथमिकता है। इन मशीनों के वितरण के साथ-साथ निगम का स्वास्थ्य अमला घर-घर जाकर जागरूकता अभियान भी चला रहा है। इसके अलावा, लार्वा नाशक छिड़काव और स्वच्छता संबंधी गतिविधियों को भी लगातार गति दी जा रही है। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य व स्वच्छता प्रभारी अश्विनी शुक्ला और वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
महापौर ने सभी नागरिकों से निवेदन किया है कि वे अपने घर सहित आसपास के क्षेत्रों में पानी का ठहराव न होने दें तथा स्वच्छ वातावरण निर्मित करने के साथ ही निगम की टीम का सहयोग करें।