बुजुर्ग के शव को खा गए कुत्ते, भतीजा पहुंचा तब चला पता

इन्दौर | सदर बाजार थाना क्षेत्र में बुज़ुर्ग का शव कुत्तों द्वारा खाने की एक लोमहर्षक घटना सामने आई है। बुजुर्ग अकेले रहते थे और कभी कभी उनका भतीजा उनसे मिलने आ जाया करता था घटना का पता भी तभी चला तब बुजुर्ग का भतीजा उनसे मिलने पहुंचा तब घर का दरवाजा अंदर से बंद होने और काफी देर खटखटाने के बाद भी नहीं खुला यही नहीं वहां आ रही बदबू के चलते उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया तथा विडियो बनाते हुए दरवाजा तोड़ा तो अंदर बुजुर्ग का शव और उसके आसपास कुत्ते दिखाई दिए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची सदर बाजार थाना पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी बुला शव के पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है। पुलिस के अनुसार घटना भिश्ती मोहल्ला के एक खंडहरनुमा मकान में बुजुर्ग का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कुत्तों ने शव को नोंच दिया था। वे शव का आधा पैर और हाथ खा चुके थे। बुजुर्ग का नाम विजेंद्र सिंह ठाकुर उम्र अस्सी वर्ष है। मृगनयनी एम्पोरियम में काम करते थे और वहीं से रिटायर हुए थे। उनकी दो शादियां हुई थी तथा दोनों से ही तलाक हो गया था जिसके बाद से वे अकेले ही रहते थे उनकी कोई संतान नहीं थी। मौके से सूचना देने वाले मृतक बुजुर्ग के भतीजे ने पुलिस को बताया कि वे गुजराती कालेज में प्रोफेसर हैं। चाचा मृगनयनी एम्पोरियम से रिटायरमेंट के बाद घर में अकेले रहते थे। उनकी दो शादियां हुई थीं। दोनों पत्नियों से तलाक हो चुका था। संतान नहीं है। मैं कभी-कभी उनसे मिलने के लिए आ जाता था। घर का अगला हिस्सा काफी जर्जर और खंडहर जैसी स्थिति में होने के चलते पीछे के रास्ते से आते-जाते थे। आज दोपहर जब मैं उनसे मिलने पहुंचा तो अंदर से ताला लगा था। घर के अंदर से बदबू आने पर पड़ोसियों को बुलाया। वीडियो बनाकर दरवाजा तोड़ा। अंदर पहुंचे तो कुत्ते शव के पास ही थे। पुलिस के अनुसार शव सड़ चुका है इसलिए मौत का पुख्ता कारण पता नहीं चल सका है। फोरेंसिक टीम जांच कर रही है। मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।