श्री गणेश जी का विशेष श्रृंगार कर लगाया छप्पन भोग, दस दिन चलेगा उत्सव

इन्दौर | गणेशोत्सव के पावन पर्व पर श्री मनोकामना गणेश जी मंदिर एमओजी लाइन मंदिर में विराजित गणेशजी का 10 दिन विशेष श्रृंगार कर छप्पन भोग का आयोजन रखा गया है। पंडित मधुकांत व्यास ने बताया गया है कि इस मंदिर की स्थापना 1864 में हुई है। यह अति प्राचीन व मनोकामना सिद्ध करने वाला गणेश मंदिर है। अभी 10 दिन तक रोज ही नए-नए भव्य आयोजन भी रखे जाएंगे और भगवान श्री गणेश का अलग अलग विशेष श्रृंगार किया जाकर छप्पन भोग लगाया जाएगा।