:: गणेशोत्सव के दूसरे दिन 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन ::
इंदौर । मरीमाता चौराहा स्थित श्री सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर गणेशोत्सव के दूसरे दिन भगवान गणेश का श्वेतार्क (सफेद आंकड़े) से निर्मित स्वयंभू गणेश के रूप में आकर्षक श्रृंगार किया गया। गणेशजी के इस दिव्य स्वरूप के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। हल्की वर्षा के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ और देर रात तक दर्शनों का सिलसिला जारी रहा।
इससे पूर्व, 11 विद्वानों ने मंत्रोच्चार के साथ दूध, फल और फूलों से गणेशजी का अभिषेक किया और उन्हें छप्पन भोग समर्पित किए। संयोजक और विधायक गोलू शुक्ला ने बताया कि भक्तों की सुविधा के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और यातायात बाधित न हो। महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग कतारों की व्यवस्था की गई है, जिससे सभी आसानी से दर्शन और प्रसाद प्राप्त कर सकें।
मंदिर के पुजारी पं. प्रेमनारायण शास्त्री और उनके साथियों के निर्देशन में भगवान के नित्य नूतन श्रृंगार का क्रम जारी है। पुजारी पं. चिराग तिवारी द्वारा किया गया आज का श्वेतार्क गणेश का श्रृंगार इतना मनमोहक था कि श्रद्धालु उन्हें देखते ही रह गए। महोत्सव के दूसरे दिन ही 25 हजार से अधिक भक्तों ने कतारों में लगकर दर्शन का लाभ लिया। आगामी दस दिनों तक प्रतिदिन रात 9 बजे से भजन संध्या और अन्य धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।