खरगे का पीएम मोदी और शाह पर निशाना, लोकतंत्र को नहीं बचाना चाहते

-गुजरात दौरे पर कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर को किया संबोधित
अहमदाबाद । उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद गुजरात के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को निशाना साधा है। जूनागढ़ में कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बिना नाम लिए ही कहा वे दोनों (मोदी-शाह) लोकतंत्र को नहीं बचाना चाहते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि उनकी पार्टी की मुख्य चिंता संविधान और लोकतंत्र को बचाना है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में बैठे लोग इन संस्थाओं की रक्षा के लिए काम नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री शाह के गृह राज्य गुजरात में खुद को मजबूत करने के लिए पूरे संगठन में ऊर्जा भर रही है, ताकि वह 2027 के चुनावों में बीजेपी को हार सके।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पार्टी के जिला और नगर अध्यक्षों के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करने से पहले कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ना आम बात है। हमारा मुख्य मकसद संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करना है। खरगे ने कहा कि गुजरात वह भूमि है जहां महात्मा गांधी और वल्लभभाई पटेल जैसे लोगों ने जन्म लिया और देश को आजादी दिलाने के लिए काम किया। वे सम्मान के पात्र हैं, क्योंकि उन्हीं की बदौलत देश स्वतंत्र और एकजुट है। खरगे के बयान में इंडी गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्‌डी की बड़ी हार का दर्द दिखाई दिया। एनडीए ने उपराष्ट्रपति चुनाव में 152 वोटों से जीत दर्ज की है, क्योंकि कांग्रेस के रणनीतिकार मुकाबले के और कड़ा होने की उम्मीद लगाए थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
प्रधानमंत्री मोदी और शाह पर परोक्ष हमला कर उन्होंने कहा कि दोनों कि देश के संविधान की रक्षा नहीं करना चाहते और लोकतंत्र को बचाना नहीं चाहते। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान (पार्टी संगठन को मजबूत करने का अभियान) के तहत 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 10 से 19 सितंबर तक जूनागढ़ में आयोजित हुआ है, जहां पार्टी नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहने वाले है।
इस तरह के पहले शिविर के तहत राहुल गांधी ने जुलाई में आणंद में पार्टी की जिला इकाइयों के नवनियुक्त अध्यक्षों को संबोधित कर सहकारी डेयरी संघों के सदस्यों के साथ बातचीत की थी। प्रशिक्षण शिविर 2027 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर और पार्टी के मिशन 2027 के लिए खाका तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे हैं। 2027 के राज्य विधानसभा चुनावों से पहले जिला स्तर पर पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने हाल में सभी जिला कांग्रेस समितियों के नए अध्यक्षों की नियुक्ति की थी। ऐसी संभावना है कि इस प्रशिक्षण शिविर के समापन में राहुल गांधी आ सकते हैं।