पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं : विनोद अग्रवाल

:: बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन और संस्था छवि के संयुक्त स्वास्थ्य शिविर में 1500 से अधिक मरीजों का उपचार ::
इंदौर । बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन और संस्था छवि द्वारा छावनी स्थित चमेली देवी अग्रवाल रेड क्रॉस डायग्नोस्टिक सेंटर पर आयोजित दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस दौरान, 1500 से अधिक मरीजों ने चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाया।
फाउंडेशन के चेयरमैन विनोद अग्रवाल ने शिविर का अवलोकन करते हुए कहा कि दूसरों की आँखों के आँसू पोंछने और पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि चमेली देवी अग्रवाल रेड क्रॉस सेंटर के माध्यम से पिछले 4-5 वर्षों से लगातार यही प्रयास किया गया है कि जरूरतमंद व्यक्ति को सही समय पर सही मदद मिले। उन्होंने भविष्य में भी इस सेवा को जारी रखने का संकल्प लिया।
शिविर में पहले दिन 640 और दूसरे दिन 900 से अधिक मरीजों का उपचार किया गया, जिनमें ओपीडी, एक्स-रे, यूएसजी, डेंटल ओपीडी और फिजियोथेरेपी की सुविधाएँ शामिल थीं। इसके अतिरिक्त, 720 मरीजों के रक्त की भी नि:शुल्क जाँच की गई।
इस अवसर पर फाउंडेशन की ट्रस्टी वंशिका-तपन अग्रवाल, संयोजक गोपाल गोयल और संदीप गोयल ऑटो, सेंटर के डायरेक्टर डॉ. आर.के. गौर, प्रवीण मिश्रा, किशोर गोयल, राजू यादव, शरद कदम, मनोज गर्ग, सचिन अग्रवाल और आशीष शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। संस्था छवि के सदस्यों और अन्य कार्यकर्ताओं ने भी शिविर की व्यवस्थाओं में सहयोग दिया। अंत में, सेंटर के डायरेक्टर डॉ. गौर ने सभी का आभार व्यक्त किया।