कृषि आधारित उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए लगें बहुउद्देशीय कृषि मेले : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

कपास और रेशम उत्पादक किसानों की तकदीर बदल देगा पीएम मित्रा पार्क, मुख्यमंत्री ने की कृषि विभाग की समीक्षा ::
भोपाल/इंदौर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन और मत्स्य पालन विभाग को मिलकर बहुउद्देशीय कृषि मेले आयोजित करने चाहिए। इन मेलों में किसानों को उनकी फसलों और अन्य सहायक उत्पादों की बिक्री और मार्केटिंग के बारे में जानकारी दी जाए। मुख्यमंत्री ने यह बात शनिवार देर रात मुख्यमंत्री निवास पर किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग की समीक्षा बैठक में कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि धार जिले के भैंसोला गांव में बन रहा पीएम मित्रा पार्क प्रदेश के कपास और रेशम उत्पादक किसानों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने बताया कि इस पार्क से प्रदेश के 6 लाख से अधिक कपास उत्पादक किसानों को लाभ मिलेगा और 1 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 2 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मित्रा पार्क में निवेश के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों ने रुचि दिखाई है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि 17 सितंबर को धार जिले के भैंसोला गांव में देश के पहले और सबसे बड़े पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम इसे देश का मॉडल पीएम मित्रा पार्क बनाएंगे। उन्होंने बताया कि इस पार्क में निवेश के लिए 114 कंपनियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 91 कंपनियों को भूमि आवंटित कर दी गई है। कुल 1294.19 एकड़ भूमि आवंटित करने की अनुशंसा की गई है।
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मित्रा पार्क के निर्माण के साथ-साथ निवेशक कंपनियां भी अपने कारखाने बनाएंगी, जिससे अगले एक से डेढ़ साल में ही उत्पादन शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव वन, पर्यावरण अशोक वर्णवाल और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।