पीकेसी परियोजना के विरोध में किसानो के काफिले ने गुना की और किया कूच, कलेक्ट्रेट का घेराव कर सौंपेंगे ज्ञापन

गुना । पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदी जोड़ो (पीकेसी) परियोजना के विरोध में चांचौड़ा क्षेत्र के किसानों का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। घाटाखेड़ी गांव में प्रस्तावित बड़े बांध के कारण भूमि डूब क्षेत्र में जाने की आशंका से नाराज किसान आज मंगलवार को बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ गुना रवाना हुए। सुबह से ही किसानों के जत्थे गांव-गांव से निकलकर गुना की ओर बढ़े और दोपहर तक वे जिला मुख्यालय पहुंचने लगे।
किसानों का कहना है कि इस परियोजना से हजारों एकड़ जमीन डूब क्षेत्र में आ जाएगी और सैकड़ों परिवार विस्थापित हो जाएंगे। गांव बचाओ, खेत बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में किसान आज कलेक्ट्रेट का घेराव कर ज्ञापन सौंपेंगे। इस दौरान किसान अपनी समस्याओं और पीकेसी परियोजना से होने वाले नुकसान को लेकर जिला प्रशासन को अवगत कराएंगे। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस बल तैनात किया है ताकि किसी भी तरह की स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके। उल्लेखनीय है कि विधायक प्रियंका पेंची द्वारा किसानों से बातचीत कर आंदोलन टालने की अपील की गई थी, लेकिन किसान अडिग रहे और आज फिर बड़े प्रदर्शन के लिए गुना पहुंचे हैं।-