मंत्री लेते हैं कमीशन, मानहानि का नोटिस वापस नहीं लिया तो कर देंगे बड़ा खुलासा

-जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी पर लगाया गंभीर आरोप
पटना । बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई हैं। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पिछले कुछ दिनों से एनडीए के नेताओं पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी पर प्रशांत ने आरोप लगाए तो वहीं सांसद संजय जायसवाल पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अब प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी पर नया आरोप लगाया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रशांत ने कहा कि अशोक चौधरी टेंडर में 5 फीसदी कमीशन लेते हैं। जिससे उन्होंने 500 करोड़ की संपत्ति अर्जित की है। प्रशांत ने कहा कि 100 करोड़ की मानहानि का जो नोटिस अशोक चौधरी ने भेजा है अगर उन्होंने सात दिनों के अंदर वापस नहीं लिया तो वह 500 करोड़ की संपत्ति का खुलासा कर देंगे।
प्रशांत ने आगे कहा कि अशोक चौधरी के नाम पर जिस संपत्ति की बात मैंने कही है उसपर हम कायम हैं। उन्होंने कहा था कि एक कट्ठा जमीन भी मेरे नाम पर मिल जाए तो मैं जनसुराज की गुलामी करूंगा। हमने प्रेस रिलीज जारी की है जिसमें यह पता चल रहा है कि यह आपकी जमीन है। अगर यह जमीन आपकी है तो आप जनसुराज की नहीं बिहार के लोगों की गुलामी करने के लिए तैयार रहिए और इस्तीफा दीजिए। नहीं इस्तीफा देंगे तो आपको राजनीति नहीं करने देंगे। आपका घेराव किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अगर सीएम नीतीश नहीं सुन रहे हैं तो हमलोग राज्यपाल के पास जाएंगे, कोर्ट में जाएंगे कि इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इन्होंने 100 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजे हैं। आज शायद अशोक चौधरी बोले हैं कि अब आगे कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे। सात दिनों के अंदर कानूनी नोटिस वापस लें नहीं लिए तो इनपर 500 करोड़ का खुलासा करेंगे।
प्रशांत ने आगे कहा कि अभी ये 200 करोड़ रुपए के खुलासे पर घबराए हुए हैं ना तो 500 करोड़ की संपत्ति अलग-अलग नाम से जो इन्होंने खरीदी है। सात दिन का समय दे रहे हैं। अगर सात दिनों के अंदर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो 500 करोड़ की और संपत्ति पर कब्जा कर रखा है उसका भी खुलासा करेंगे। प्रशांत ने दावा किया कि पिछले आठ महीनों में इन्होंने बीस हजार करोड़ से ज्यादा का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। हर ठेके से 5 फीसदी पैसा कमीशन लिया है। अभी इतना ही बोल रहे हैं अगर अगले प्रेस कॉन्फ्रेंस तक इन्होंने अपनी गलती नहीं मानी तो जिनके जरिए यह पैसा वसूला गया है उनलोगों को प्रेस के सामने बैठा कर उनसे परिचय कराया जाएगा।