नयी दिल्ली, 17 नवंबर(वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मालदीव के नव निर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के शपथ ग्र्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए शनिवार काे मालदीव की यात्रा पर जाएंगें।
श्री मोदी ने आज कईं ट्वीट कर कहा“ मैं नव निर्वाचित राष्ट्रपति महामहिम इब्राहिम माेहम्मद सोलिह के एेतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लूंगा और हाल ही में हुए चुुनावों में उन्हें मिली शानदार सफलता के लिए बधाई देता हूं और उनके सुखद कार्यकाल की कामना करता हूं।”
श्री मोदी ने कहा“ मालदीव में जो चुनाव हुए हैं उनमें लोगों ने लोकतंत्र, कानून के शासन और समृद्ध भविष्य की अपनी सामूहिक आकांक्षाओं का इजहार किया है। हमारी कामना है कि मालदीव एक स्थिर, लोकतांत्रिक ,समृद्ध और शांतिपूर्ण देश के रूप में उभरे।”
गौरतलब है कि श्री साेलिह ने पिछले सप्ताह ही श्री मोदी को शपथ ग्रहण में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया था।
श्री मोदी ने यह भी कहा “ मैं श्री सोलिह की अगुवाई वाली मालदीव की नई सरकार को भारत सरकार सरकार की इच्छा से अबगत कराना चाहूंगा जिसमें अपनी सभी विकासात्मक प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए मिलकर काम करना शामिल है।”