भोपाल, 18 नवंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा और इंदौर में आम सभाएं लेंगे। उनकी आम सभाअों के जरिए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के गढ छिंदवाडा में सेंध लगाने का प्रयास करेंगी, वहीं इंदौर में सभा के जरिए पार्टी इंदौर सहित आसपास की सीटों तक पहुंचने का प्रयास करेगी।
पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री मोदी दोपहर सवा तीन बजे छिंदवाड़ा में तथा सवा छह बजे इंदौर में सभाएं लेंगे। श्री मोदी इसके बाद 20 नवंबर को झाबुआ और रीवा में, 24 नवंबर को मंदसौर और छतरपुर में तथा 25 नवंबर को विदिशा और जबलपुर जिलों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह ग्यारह बजे रायपुर से सतना पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा 12.05 बजे रामलीला मैदान सिंगरौली में जनसभा को संबोधित करने के पश्चात दोपहर 1.50 बजे स्टेडियम ग्राउंड उमरिया पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। वे उमरिया से 3.35 बजे मोहिनी देवी स्टेडियम चुरहट में जनसभा को संबोधित करने के बाद 4.30 बजे रीवा जिले के देवतालाब पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद वे 5.45 बजे देवतालाब से मैहर पहुंचकर रोड शो में भाग लेंगे।
बघेल
वार्ता