पेरिस 19 नवंबर (स्पूतनिक) फ्रांस में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के बावजूद सरकार ने फैसला किया है वह पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बढ़ाने के अपने निर्णय को नहीं बदलेगी।
फ्रांस के प्रधानमंत्री एदुआर्द फिलिपे ने फ्रांस टू ब्राडकास्ट से कहा, “लगाये गये कार्बन टैक्स को हटाया नहीं जाएगा। हमने जो निर्णय किया है हम उसका पालन करेंगे।”
श्री फिलिपे ने कहा कि सरकार मानती है कि नागरिकों पर करों का बोझ बढ़ता जा रहा है। इसे राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के कार्यकाल के अंत तक कम कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, “जनता का व्यापक विरोध प्रदर्शन स्पष्ट तौर से दिखाई देता है लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि सरकार के सामने बहुत सारी समस्याएं हैं। यह सरकार पिछली सरकारों की तरह फ्रांस को गर्त में नहीं धकेलेगी।”
फ्रांस के गृह मंत्री क्रिस्टोफे केस्टनर ने रविवार को कहा था कि देश में पेट्रोल और डीजल की मंहगाई को लेकर हुए प्रदर्शनों में एक महिला की मौत हो गयी जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हो गये।