इंदौर 19 नवम्बर. सूचना और प्रसारण मंत्रालय के इंदौर स्थित फील्ड आऊटरीच
ब्यूरो में आज से कौमी एकता सप्ताह की शुरूआत हुई. सप्ताह के पहले दिन आज
राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई. सहायक निदेशक मधुकर पवार ने शपथ दिलाते
हुये कहा कि राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाये रखने के लिये हमें अपने सभी
विवाद आपसी समझ और बातचीत से सौहाद्रपूर्ण वातावरण में शांति और अहिंसा
के साथ हल करने चाहिये. नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से आयोजित इस
कार्यक्रम में पवार ने कहा कि देश में 29 राज्य, 66 भाषायें और 22
धर्मों के लोग रहते हैं. इनके बीच आपसी एकता को बढ़ावा देने के लिये कौमी
एकता सप्ताह का विशेष महत्व है.
पवार ने बताया कि कौमी एकता सप्ताह के तहत आगामी 25 नवम्बर तक विभिन्न
दिवस मनाये जायेंगे. 20 नवम्बर को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस, 21 नवम्बर को
भाषाई सद्भाव दिवस, 22 नवम्बर को कमजोर वर्गों के कल्याण के लिये दिवस,
23 नवम्बर को सांस्कृतिक एकता दिवस, 24 नवम्बर को महिला दिवस और 25
नवम्बर को संरक्षण दिवस मनाया जायेगा. उन्होने बताया कि एफ.ओ.बी. द्वारा
इन दिनों मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी दौरान कौमी
एकता सप्ताह के भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस अवसर पर नेहरू युवा
केंद्र की जिला युवा समन्वयक श्रीमती तारा पारगी ने बताया कि ग्रामीण
क्षेत्रों में महिला और युवा मंडल भी कौमी एकता सप्ताह के दौरान विभिन्न
दिवस का आयोजन कर लोगों को जागरूक करेंगे. कार्यक्रम का संचालन लेखापाल
विजय यादव ने किया. क्षेत्रीय प्रचार सहायक किशोर गाठिया ने आभार माना.
********************