निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केन्द्र कल से (28पीआर01यूए)

रायपुर,(ईएमएस)। राज्य के सेवानिवृत्त सिख अधिकारियों की संस्था छत्तीसगढ़ सिख वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा महावीर नगर गुरुद्वारा में जनसामान्य के लिए निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केन्द्र शुरू किया जा रहा है। इसका शुभारंभ 29 नवंबर को प्रातः 11.30 बजे डॉ. आभा सिंह डीन पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के मुख्य आतिथ्य में होगा। विशेष अतिथि के रूप में रामकृष्ण केयर हास्पिटल के निदेशक डॉ. संदीप दवे मौजूद रहेंगे। संस्था के संयोजक जीएस बांबरा ने बताया, नियमित रूप से संचालित होने वाले निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केन्द्र में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति अपने रोग निवारण के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श ले सकेगा। श्री बांबरा ने बताया, गुरु अंगददेव साहिब निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केन्द्र में नियमित रूप से कई डॉक्टर अपनी सेवायें देंगे। इनमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप सिंह छाबड़ा, जीएस बच्चू, सलाहकार हृदय रोग, डायेबेटोलाजिस्ट डॉ. कल्याण सेन गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. किरण मल्होत्रा, रक्त रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास गोयल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनल गोयल, डॉ. आशीष आहूजा, नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद सक्सेना, जनरल व लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. गंभीर सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. सुरुचि अग्रवाल, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. गजेन्द्र टूटेजा निर्धारित दिनों में अपनी सेवायें देंगे।
दामोदर/मंजू/28नवंबर