इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर जिले में मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरुक करने के लिये चलाये गये स्वीप प्लान (मतदाता जागरूकता अभियान) के बेहतर परिणाम सामने आये है । जिले में मतदान का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है। गत विधानसभा निर्वाचन-2013 की तुलना में इस वर्ष भी मतदान बढ़ा है। इंदौर जिले में वर्ष 2008 में जहाँ कुल 67.85 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं वर्ष 2013 में 70.61 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। विधानसभा निर्वाचन 2018 में 71.45 प्रतिशत मतदान हुआ हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत वरवड़े ने बताया है कि जिले में अबकी बार नगरीय क्षेत्रों में उन मतदान केंद्रों पर भी विशेष ध्यान दिया गया, जहां पर पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कम मतदान हुआ था। इंदौर जिले में 29 ऐसे मतदान केंद्र चिन्हित किए गए थे, जहां पर पिछली बार कम मतदान हुआ था। इन क्षेत्रों में विशेष प्रयास किए गए। वोट इंदौर वोट एप की मदद से बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा मतदाताओं के मोबाइल नंबर का सत्यापन भी कराया गया और उन्हें एसएमएस भी भेजे गए। इसी के साथ जमीनी स्तर पर 100 से ज्यादा वॉलिंटियर्स द्वारा घर घर जाकर मतदान का महत्व समझाया गया और उनसे मतदान करने की अपील भी की गई। वॉलिंटियर्स देवेंद्र मेवाड़ा और डाली पाठक ने बताया कि उन्होंने इन क्षेत्रों में घर घर जाकर दस्तक दी, उन्हें मतदान का महत्व समझाया। रूबल असाटी ने बताया कि उन्होंने एक टीम लेकर घर-घर जाकर सर्वे किया और पूछा कि क्या वह पिछले विधानसभा चुनाव में मतदान करने गए थे। इस बार उन्हें मतदान की प्रक्रिया समझाई गई और व्हीव्हीपेट के बारे में भी जानकारी दी गई। वालंटियर पूनम कदम ने बताया कि इन क्षेत्रों में मतदाताओं को समझाया गया कि जिले में मतदान का प्रतिशत अच्छा हो सकता है, यदि वह भी मतदान करने अवश्य जाएं।
विगत तीन विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत की जानकारी सारिणी में दी गई है :-
———————————————————-
विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 वर्ष 2013 वर्ष 2018
———————————————————-
203 देपालपुर 79.47 80.65 82.08
204 इंदौर-1 61.10 64.60 68.63
205 इंदौर-2 61.90 65.12 64.21
206 इंदौर-3 65.59 67.71 69.62
207 इंदौर-4 59.71 67.79 67.14
208 इंदौर-5 62.31 66.85 65.22
209 महू 77.09 78.15 78.99
210 राऊ 69.62 72.71 73.51
211 सांवेर 73.85 77.71 80.43
———————————————————-
कुल 67.85 70.61 71.45
———————————————————-