गुलशन देवैया ने मनोज वाजपेयी के साथ बनाई टीम

अभिनेता गुलशन देवैया को जल्द ही रिलीज होने वाली ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ (‘द मैन हू फील्स नो पेन’) में उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए प्रशंसा मिली है. अब वह अभिनेता मनोज वाजपेयी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. अगली फिल्म ‘हिंटरलैंड’ में मनोज वाजपेयी के साथ नजर आएंगे. हनी त्रेहन और अभिषेक चौबे द्वारा निर्मित, जिन्होंने अतीत में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज की सहायता की है,  यह फिल्म अगले वर्ष फ्लोर पर जाएगी. ‘हिंटरलैंड’ में पहली बार मनोज वाजपेयी के साथ गुलशन की जोड़ी नजर आएगी और वह प्रमुख भूमिका में होंगे. मनोज के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने को ले कर उत्साहित गुलशन उनके साथ काम कर के बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं.