(इंदौर) संगीत गुरूकुल का म्यूजिक पेâस्टिवल ‘आरंभ’ ८ दिसंबर को होगा (०५पीआर१०एएन)

इंदौर, ५ दिसंबर (ईएमएस)। संगीत गुरूकुल ने ८ दिसंबर को इंदौर म्यूजिक पेâस्टिवल ‘आरंभ’ रखा है। हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक मनु श्रीवास्तव का गायन होगा। शास्त्रीय गायक चेतना-अनुजा की जुगलबंदी भी सुनने को मिलेगी। तबले पर साथ पवन सेम देंगे। हारमोनियम पर दीपक खसरावल की उंगलियां चलेंगी। कार्यक्रम जाल सभागार में शाम ७.३० बजे से होगा। इस अवसर पर यहां संगीत गुरुकुल की पत्रिका का फीता भी कटेगा।
(उमेश/अर्चना पारखी)