(उज्जैन) मतगणना से सम्बन्धी तैयारियों के सम्बन्ध में निर्देश

उज्जैन (इएमएस)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने जिले की समस्त विधानसभाओं के रिटर्निंग ऑफिसरों, योजना एवं सांख्यिकी, विद्युत, लोक निर्माण विभाग, आरईएस, पीएचई, कोषालय, एनआईसी, कृषि, खाद्य आदि विभागों के अधिकारियों तथा वेब कास्टिंग एवं वीडियोग्राफी के वेण्डर के प्रतिनिधि को निर्देश दिये हैं कि शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में 11 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से होने वाली मतगणना के पूर्व मतगणना से सम्बन्धित समस्त तैयारियां एवं व्यवस्थाएं समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
ईएमएस/मोहने/ 05 दिसंबर 2018