(उज्जैन) उज्जैन में आरपीएफ जवानों पर हमेले में दो घायल, एके-47 छीनी

उज्जैन (ईएमएस)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में रेलवे लाइन की सुरक्षा में लगे रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों पर बदमाशों ने अचानक हमला बोल दिया और उनसे एक एके 47 राइफल छीनकर भाग गए। हमले में दो जवान घायल हुए हैं। बदमाशों की संख्या 10 बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, बडऩगर थाना क्षेत्र के सुंदरबाद क्षेत्र में रेलवे लाइन की निगरानी में लगे आरपीएफ गश्ती दल के जवानों पर देर रात को बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में दो जवान घायल हो गए हैं। बदमाश एक जवान से एके 47 भी छीन ले गए। बदमाशों की संख्या 10 बताई जा रही है। इस वारदात के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस अधीक्षक अतुलकर ने बताया बदमाशों के हमले में आरपीएफ के दो जवान घायल हुए हैं और उनसे एके 47 की एक राइफल छीन ले गए है।
अनिरुद्ध, ईएमएस, 06 दिसंबर 2018