(भोपाल) कांग्रेस ने नहीं जनता ने लड़ा भाजपा के खिलाफ चुनाव

अगले 5 दिनों में बनेगी कांग्रेस की सरकार
भोपाल (ईएमएस)। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा अगले पांच दिनों में मप्र के विकास का नया इतिहास शुरू होने जा रहा है। उन्होंने कहा यह चुनाव अक्रोशित मतदाता और भाजपा के बीच था। भाजपा के बड़े चेहरे चुनाव हराने वाले है। उन्होंने कहा मैंने एक एक सीट का अध्ययन करके 140 सीट जीतने की बात कही थी। कमलनाथ ने कहा की एग्जिट पोल करने वाली कई एजेंसियों ने मुझसे फोन पर बात कर चुनाव जीतने की बधाई दी। उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार मध्य प्रदेश में बन रही हैं। कमलनाथ ने कहा हमारा मुकाबला भाजपा के धनबल और बाहुबल से था।किंतु इस चुनाव में भाजपा का धनबल काम नहीं आया। उन्होंने कहा कुछ स्थान छोड़ दे,तो प्रशासन ने पारदर्शी तरीके से काम किया है। बड़े दुःख की बात है कि ख़ुद मुख्यमंत्री कह रहे है कि उन्हें चुनाव आयोग की अमानवीयता व प्रताड़ना सहनी पड़ी।
मप्र में व्यवस्था परिवर्तन की जरूरत है, नियमों की नहीं।
उन्होंने कहा हमने चुनाव आयोग से माँग की है, कि एक राउंड की गिनती पूरी होने के बाद उसके परिणाम का सर्टिफ़िकेट जारी हो तभी दूसरे राउंड की गिनती प्रारंभ की जाए। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने गुजरात और कर्नाटक के चुनाव में जो गलतियां की थी।उनसे सबक लेकर हमने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की जो रणनीति बनाई ,और उस पर अमल किया ।उससे हमें भाजपा के धनबल और बाहुबल से लड़ने में मदद मिली।उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि मुख्यमंत्री बनने की जब मुझे कोई चिंता नहीं है, तब मीडिया क्यों चिंता कर रही हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अगले तीन-चार दिन के मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि मैं कलेक्टरों से पूछूंगा अंग्रेजों के जमाने में कलेक्टर कलेक्शन का काम करते थे। इसलिए उन्हें कलेक्टर कहा जाता था।अब नया नाम क्या रखा जाए, जिससे उन्हें भी बदलाव महसूस हो।
उम्मीदवारों को मतगणना की ट्रेनिंग
कांग्रेस ने अपनी सभी 229 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए भोपाल बुलाया था। सुबह 11 बजे मानस भवन में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, सांसद विवेक तंखा, प्रदेश प्रभारी महासचिव दीपक बावरिया, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह,विधानसभा के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह एवं प्रसिद्ध कानून विद शशांक शेखर द्वारा सभी उम्मीदवारों को मतगणना शुरू होने और मतगणना समाप्त होने तक की सावधानियां और सतर्कता के संबंध में बिंदु वार जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान सभी उम्मीदवारों से यह कहा कि वह मतगणना के दौरान पूरी तरह से सतर्क रहें। प्रत्येक ईवीएम मशीन उसके नंबर प्रत्येक राउंड की मतगणना के बाद प्रमाण पत्र लेने के बाद ही अगले राउंड की मतगणना शुरू कराएं। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद ही मतगणना स्थल छोड़ें। कोई भी समस्या होने पर कांग्रेस ने मार्गदर्शन के लिए अपने विधि प्रकोष्ठ को तैयार किया है। उसकी जानकारी सभी उपस्थित उम्मीदवारों को दी गई। कहीं पर भी कोई मार्गदर्शन की जरूरत हो तो विधि विभाग की टीम हमेशा मार्गदर्शन के लिए तैयार रहेगी।
बैठक में शामिल होने के लिए आए कांग्रेस के सभी उम्मीदवार जीत को लेकर काफी उत्साहित थे। कुछ उम्मीदवारों ने जरूर मीडिया से चर्चा करते हुए धन की कमी का उल्लेख किया। भाजपा के बराबर उनके पास संसाधन उपलब्ध नहीं थे। जनता ने उन्हें पूरा सहयोग दिया है।उन्हें जीतने की पूर्ण संभावना है।
एसजे/गोविन्द/06दिसम्बर