इंदौर, ७ दिसंबर (ईएमएस)। राममंदिर निर्माण का अलख जगाने हेतु आरएसएस के अनुषांगिक संगठन विश्व हिंदू परिषद की इंदौर इकाई १५ से २५ दिसंबर तक २० से ज्यादा धर्मसभाएं अयोध्या की तर्ज पर करेगी। इसमें बड़ी संख्या में साधु-संतों की मौजूदगी में राम मंदिर निर्माण को लेकर संकल्प लिया जाएगा और सरकार को अल्टीमेटम दिया जाएगा कि वो अविलंब अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण का काम शुरू करे। इसके लिए संसद में कानून लाए।
परिषद के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार चाहे जो कुछ भी कहे, उसे राम मंदिर निर्माण करना ही पड़ेगा और वो भी लोकसभा चुनाव के पूर्व ही। यदि वो ऐसा नहीं करती है तो चुनाव में भाजपा अब जीतकर नहीं आ पाएगी। बाबा रामदेव भी कह चुके हैं कि यदि भाजपा सरकार ने राम मंदिर निर्माण शुरू नहीं किया तो उसका अगला चुनाव जीतना मुश्किल है। इसी तारतम्य में विहिप सरकार पर दबाव बनाने के लिए १५ से २५ दिसंबर तक देशभर में धर्मसभाओं का आयोजन करने जा रही है। ये धर्मसभा २५ नवंबर को अयोध्या में हुई धर्मसभा की तर्ज पर होगी।
(उमेश/अर्चना पारखी)