इंदौर, ७ दिसंबर (ईएमएस)। अमेरिका से स्पेशलिस्ट सर्जन सहित २० डॉक्टरों की टीम आधुनिक उपकरणों के साथ नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी वैंâप के लिए इंदौर आ रही है। शिविर २१ से २५ जनवरी तक यूनिक हॉस्पिटल अन्नपूर्णा रोड पर लगेगा।
संयोजक रेखा जैन ने बताया कि पीड़ित रजिस्ट्रेशन करवाकर नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी वैंâप का लाभ ले सकते हैं। आपने बताया कि इस पांच दिवसीय वैंâप में कटे-फटे होंठ व तालू, चेहरे के दाग, पलकों की विकृति के साथ सपेâद दाग का भी उपचार होगा। वीरेंद्र जैन ने कहा कि मरीजों की जांच २१ जनवरी को सुबह ८ से दोपहर २ बजे तक होगी। जांच के लिए मरीज को भूखे पेट आना होगा। जांच से चयनित मरीजों की नि:शुल्क सर्जरी होगी। मरीज के साथ आने वाले सहायक के रूकने, खाने की व्यवस्था भी की गई है।
(उमेश/अर्चना पारखी)