(इंदौर) बैंक ऑफ बड़ौदा है या कोई लावारिस संस्थान 

इंदौर, ७ दिसंबर (ईएमएस)। स्नेहलतागंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की औद्योगिक शाखा में पिछले करीब दो माह से अपटूडेट बैलेंस बताने वाली मशीन खराब है लेकिन इसकी कोई सुध नहीं ले रहा। इस कारण बैंक के ग्राहक परेशान हो रहे हैं। जब भी मशीन के बारे में अधिकारियों से पूछा जाता, जवाब मिलता है बस अगले सप्ताह तक ठीक हो जाएगी, इंजीनियर आ रहे है, इंजीनियर अभी तक नहीं आया। लगता है यह बैंक नहीं होक, कोई लावारिस संस्थान हैं जहां कोई जिम्मेदार नहीं है।
(उमेश/अर्चना पारखी)