पाल(ईएमएस)। मध्यप्रदेश कि इंदौर पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर कंटेनर मे भरकर ले जाई जा रही देड करोड रुपये कि कीमत कि अवैध अंग्रेजी शराब को पकड़ने में सफलता हासिल की है। बताया गया है कि इंदौर के खजराना थाना इलाके मे एक कंटेनर में भरी 1252 पेटी अंग्रेजी शराब को पुलिस ने जब्त किया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शुक्रवार कि दरम्यानी रात गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बायपास सर्विस रोड पर लाभगंगा गार्डन के पास में कंटेनर आरजे-52 जीए-3178 खड़ा है, जिसमें कोई अवैध सामान भरा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर देखा कि मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर एक कंटेनर अंधेरे में खड़ा था जिसके पीछे एक यूवक कुछ रिपेयरिंग कर रहा था। कंटेनर के पीछे के दोनों दरवाजे खुले थे। पुलिस को अपनी और आता देख अज्ञात यूवक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।
पुलिस टीम द्वारा कंटेनर की जांच करने पर उसमें शराब की पेटियां भरी पाई गई तथा कंटेनर के केबिन की तलाशी में कोई बिल्टी, रसीद नहीं मिली। बाद मे जप्त कंटेनर को थाने लाकर तलाशी ली गई जिसमें कुल 1252 पेटी अंग्रेजी शराब मिली जिसकी कीमती लगभग डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने अवैध शराब और कंटेनर जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगे कि जांच शुरु कर दी है। पुलिस मामले मे कंटेनर मालिक से पुछताछ करेगी जिसके बाद ही खुलासा होने पर आगे कि जांच कि जायेगी।
जुनेद/ 7 दिसंबर