(भोपाल) क्षतिग्रस्त एवं खुले चेम्बरों की मरम्मत का कार्य प्रारंभ

निगम आयुक्त अविनाश लवानिया के निर्देशों के परिपालन में
निगम ने कराया चेम्बर की मरम्मत का कार्य प्रारंभ
भोपाल(ईएमएस)। निगम आयुक्त अविनाश लवानिया द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों, मार्गों के किनारे फुटपाथों सहित अन्य स्थानों पर खुले एवं क्षतिग्रस्त चेम्बरों की मरम्मत एवं उनको ढ़कने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। निगम आयुक्त लवानिया के निर्देशों के परिपालन में तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए सहायक यंत्रियों ने अपने जोन क्षेत्रों में खुले एवं क्षतिग्रस्त चेम्बरों को चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया है साथ ही व्ही.आई.पी. रोड पर खुले एवं क्षतिग्रस्त चेम्बरों की मरम्मत एवं उन्हें ढ़कने का कार्य भी कराया गया है।
निगम आयुक्त लवानिया द्वारा विगत दिनों दिए गए निर्देशों के परिपालन में निगम के यांत्रिक विभाग के अमले ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए व्ही.आई.पी. रोड पर 06 चेम्बर्स की मरम्मत एवं उन्हें ढ़कने का कार्य किया साथ ही निगम के विभिन्न जोन क्षेत्रों में संबंधित सहायक यंत्रियों द्वारा क्षतिग्रस्त एवं खुले चेम्बरों को चिन्हित करने व उनकी मरम्मत की कार्यवाही भी की जा रही है।
विदित हो कि निगम आयुक्त अविनाश लवानिया ने विगत दिनों निगम के यांत्रिक विभाग के यंत्रियों/जोनों में पदस्थ सहायक यंत्रियों को निर्देशित किया था कि वह अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों का सघन निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त एवं खुले चेम्बरों को चिन्हित कर सूचिबद्ध करने और उनकी तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए थे। इसके अतिरिक्त निगम आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग, भोपाल विकास प्राधिकरण, राजधानी परियोजना प्रशासन के अधिकारियों को भी अपने-अपने विभागों के स्वामित्व की स्ट्राम वाटर चेम्बरों की मरम्मत एवं उन्हें ढ़कने के निर्देश भी दिए थे।