:: 267 रन बनाकर पदार्पण मैच में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने अजय रोहेरा ::
:: फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 123 साल के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर ::
:: अमोल मजुमदार का 24 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा ::
:: मैच में कुल 12 विकेट लेकर आवेश खान भी चमके ::
इन्दौर (ईएमएस)। पदार्पण मैच में सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड बनाकर ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे अजय रोहेरा (267* ) की द्विशतकीय पारी, यश दुबे (139*) के नाबाद शतकीय पारी और तेज गेंदबाज आवेश खान (दोनों पारियों में कुल 12 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत मध्य प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी एलिट ग्रुप-बी के लीग मुकाबले के तीसरे ही दिन हैदराबाद को एक पारी और 253 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत से म.प्र. को बोनस सहित कुल 7 अंक मिले।
होलकर स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में हैदराबाद की 124 रनों की पारी के जवाब में मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी 140.4 ओवर में 4 विकेट पर 562 रनों पर घोषित की और हैदराबाद की दूसरी पारी को 185 रनों पर समेट कर यह बड़ी जीत हांसिल की। शनिवार को म.प्र. ने शुक्रवार के स्कोर 4 विकेट पर 539 रनों से आगे खेलना शुरू किया, कल के नाबाद अजय रोहेरा ने शनिवार को जैसे ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू मैच में 260 रनों का बॉम्बे के अमोल मजूमदार के सर्वोच्च स्कोर का 24 साल पुराना रिकार्ड ध्वस्त किया, सभी खिलाड़ियों ने तालियॉं बजाकर उनका इस्तेकबाल किया। मजूमदार ने यह रिकार्ड 1993-94 में हरियाणा के खिलाफ फरिदाबाद में बनाया था। देवास के 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज अजय रोहेरा ने 267 रनों की नाबाद द्विशतकीय पारी खेल कर नाबाद रहे। इस दौरान 345 गेंदों का सामना कर 21 चौके और 5 छक्के भी जड़े। यश दुबे ने भी उनका साथ दिया और 139 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। दोनों के बीच 284 रनों की अटूट रिकार्ड साझेदारी के बाद मध्यप्रदेश ने 140.4 ओवर के खेल के बाद 4 विकेट पर 562 रन के स्कोर पर सुबह अपनी पहली पारी घोषित कर हैदराबाद के खिलाफ 438 रनों की निर्णायक बढ़त हांसिल की। अजय रोहेरा (267*) का यह व्यक्तिगत स्कोर 84 साल के रणजी इतिहास में डेब्यू मैच खेल रहे किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं 1895 से शुरू हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में भी यह सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। अपनी उपलब्धि पर अजय रोहेरा ने कहा कि मैं इस मुकाबले को लेकर बिल्कुल नर्वस नहीं था। हमेशा की तरह वैसे ही मैदान में उतरा था, जैसे क्लब के लिए खेलने जाता हूँ। दिमाग में बिल्कुल यह बात नहीं आने दी कि यह मेरा पदार्पण मैच है। सबसे अच्छा पल वह था, जब मैंने अपना शतक पूरा किया।’
:: आवेश की आग ने हैदराबाद को तीसरे ही दिन किया ख़ाक ::
438 रनों की बढ़त के बोझ तले दबी हैदराबाद की टीम को मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज आवेश खान की आग उगलती गेंदों ने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। लंच के पहले ही हैदराबाद के कप्तान अक्षत रेड्डी (4) को नमन के दस्तानों में पहुंचाकर आवेश ने अपने इरादे जाहिर कर दिये, लंच के बाद तन्यमय अग्रवाल (24), बी. संदीप (4), हिमालय अग्रवाल (0) व रवि तेजा (4) को सस्ते में पैवेलियन भेज दिया। तन्मय व तेजा के विकेट शुभम शर्मा लिए, जबकि बी. संदीप व हिमालय के विकेट आवेश खान ने चटकाए। 29.5 ओवर में 63 रनों पर पॉंच विकेट खो देने के बाद एक छोर पर जमे रोहित रायडु और सुमंथ कोल्ला ने कुछ देर पारी को संभाला, लेकिन सुमंथ (23) को कुलदीप सेन ने क्लीन बोड कर हैदराबाद को संभलने का मौका नहीं दिया। इसके बाद तनय थयागराजन (12) को गौरव यादव ने पाटीदार के हाथों झिलवाया। एक छोर संभाले रोहित रायडू (72) को आवेश खान ने नमन ओझा के हाथों पैवेलियन की राह दिखा दी, जिससे तीसरे ही दिन म.प्र. जीत की राह आसन हो गयी। मेहदी हसन (25) व मुदस्सर (0) के अंतिम दो विकेट लेकर आवेश खान ने मध्य प्रदेश की झोली में तीसरे ही दिन यह बड़ी जीत डाल दी। पहली पारी में 24 रन देकर 7 विकेट लेने वाले आवेश खान ने दूसरी पारी में 13.5 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट लिए। शुभम शर्मा ने 2, कुलदीप सेन, गौरव यादव व मिहिर हिरवानी को 1-1 सफलता मिली। मध्य प्रदेश का अगला मुकाबला दिल्ली से होगा, जो 22-25 दिसम्बर तक से दिल्ली में खेला जायेगा।
:: संक्षिप्त स्कोर ::
हैदराबाद की पहली पारी 124 रन ऑल आउट (35.3 ओवर)
मध्य प्रदेश की पहली पारी 4/562 रन (घोषित) (अजय रोहेरा 267*, यश दुबे 139*)
हैदराबाद दूसरी पारी – 185 रन ऑल आउट (65.5 ओवर) (तन्मय अग्रवाल 24, रोहित रायडु 72, सुमंथ 23, मेहदी हसन 25 – आवेश खान 5 विकेट, शुभम शर्मा 2 विकेट)
:: रोहेरा के रिकार्ड पर एक नज़र ::
- अजय रोहेरा (267*) ने पदार्पण मैच में दोहरा शतक लगाकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया। इसके पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण मैच में 260 रनों के सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड बॉम्बे के अमोल मजूमदार के नाम दर्ज था, जो उन्होंने 1993-94 में हरियाणा के खिलाफ फरिदाबाद में अपने बनाया था। ज्ञात हो कि 2017 में अफगानिस्तान के बहीर शाह ने 256 रन की नाबाद पारी खेली थी, लेकिन मजुमदार के रिकार्ड की बराबरी नहीं कर पाए थे। उल्लेखनीय है कि दुनिया भर में अब तक सिर्फ 18 खिलाड़ी ही डेब्यू मैच में दोहरा शतक बना सके है। ऑस्ट्रेलिया के नॉर्मन क्लावे डेब्यू मैच में दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे, उन्होंने 1914-15 में न्यू साउथ वेल्स की ओर से खेलते हुए क्वींसलैंड के खिलाफ 207 रनों की पारी खेली थी।
- मध्य प्रदेश के लिए अपने पदार्पण मैच में अजय दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गये। इसके पहले 1995-96 में अंशुमान पाण्डे ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ भिलाई में 209 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
- वर्तमान रणजी सत्र की बात करें तो अजय रोहेरा ने सिक्किम के मिलिंद कुमार को पछाड़ कर अब तक खेले गये मुकाबलों में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गये है, इसके पहले सिक्किम के मिलिंद कुमार 261 रन स्कोर कोलकाता में 1 नवम्बर को मणिपुर के खिलाफ बनाया था।
- बतौर ओपन सर्वाधिक स्कोर के मामले में भी मध्य प्रदेश के किसी खिलाड़ी के व्यक्तिगत पछाड़ दिया है, इसके पहले बतौर ओपनर मध्य प्रदेश के जे.पी. यादव ने 1999-2000 रणजी सत्र में इन्दौर के उषा राजे ट्रस्ट क्रिकेट मैदान (अब होलकर स्टेडियम) पर रेलवे के खिलाफ 265 रनों की पारी खेली थी।
- अजय रोहेरा और यश दुबे के बीच पॉंचवें विकेट के लिए हुई 284 रनों के अटूट साझेदारी ने मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के बीच हुई साझेदारी के रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया है, इसके पहले 5वें विकेट के लिए अमय खुरासिया और राजा अली के बीच 1997-98 के रणजी सत्र में बड़ौदा के खिलाफ हुई 219 रनों की साझेदारी हुई थी। वर्तमान सत्र में भी पॉंचवें विकेट के लिए यह सर्वाधिक साझेदारी है।
:: रणजी के पदार्पण मैच में टॉप स्कोरर ::
(1) अजय रोहेरा (म.प्र.) 267* (2018-19)
(2) अमोल मजूमदार (बॉम्बे) 206 (1993-94)
(3) गुंडप्पा विश्वनाथ (मैसूर) 230 (1967-68)
(4) जीवनजोत सिंह (पंजाब) 213 (2012-13)
(5) अंशुमन पांडे (म.प्र.) 209 (1995-96)
(6) अभिषेक गुप्ता (पंजाब) 202 (2017-18)
(6) मनप्रीत जुनेजा (गुजरात) 201 (2011-12)
प्रकाश/8 दिसम्बर 2018