:: देशभर के 1500 खिलाड़ी साधेंगे निशाने ::
इन्दौर (ईएमएस)। एमरल्ड हाईटस इंटरनेशनल स्कूल की मेजबानी में एस.जी.एफ.आई की 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप 15 से 19 दिसंबर तक भव्य स्तर पर आयोजित की जा रही है।
एमरल्ड के प्राचार्य सिद्धार्थ सिंह ने बताया की इस स्पर्धा में भारत के विभिन्न प्रदेशों से 1500 खिलाड़ी व आफिशियल शिरकत करने आ रहे है। यह स्पर्धा खिलाड़ियों के लिए इसलिए भी अहम है कि 64 खिलाड़ियों का चयन इसी स्पर्धा के आधार पर भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के तहत किया जाएगा। इस स्पर्धा में बालक के साथ बालिका वर्ग की भी चुनौती रहेगी। स्पर्धा में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी अपने जौहर दिखाने आ रहे है। स्पर्धा के लिए राउ स्थित एमरल्ड की शूटिंग रेंज को विशेष रूप से संवारा गया है। 60 लेन की रेंज में विभिन्न वर्गो के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। बाहर से आने वाले सभी खिलाड़ियों को उच्च स्तर की सुविधाएं दी जा रही है। स्पर्धा में अनेक आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए है। सफल आयोजन के लिए समिति का भी गठन किया गया है।
उमेश/पीएम/10 दिसम्बर 2018