बेंगलूरु,: दुनिया की सबसे बड़ी स्वतंत्र ऊर्जा सलाहकार एवं सर्टिफिकेशन निकाय डीएनवी जीएल ने भारत में अपना पहला ऑन-साइट सोलर लैब – पीवी मॉड्यूल्स के ऑन-साइट परीक्षण के लिए नया मोबाइल लैबोरेटरी सर्विस लॉच किया है। यह नई सेवा पीवी मॉड्यूल्स की ऑन -साइट टेस्टिंग के द्वारा संपत्ति मालिकों के समय की बचत करेगी, लागत घटाएगी और फ्लेश टेस्ट @ I-V कर्व माप तथा इलेक्ट्रोल्यूमिनेंस (ईएल) परीक्षण के माध्यम से जोखिम को कम करने में सक्षम बनाएगी। अब तक इस तरह के परीक्षण दूसरी जगह स्थित लैबोरेटरी में ही किए जाते रहे हैं। यह फोटोवोल्टिक्स (पीवी) मॉड्यूल्स के लागत प्रभावी पोस्ट डिलिवरी – प्री- इंस्टालेशन तथा पोस्ट- इनस्टॉलेशन में गुणवत्ता का भरोसा भी प्रदान करेगी।
दूसरी जगह स्थित किसी लैबोरेटरी में मॉड्यूल्स को भेजने में अक्सर ज्यादा समय खर्च होता है, महंगा पड़ता है और इसमें परिवहन से जुड़े जोखिम भी होते हैं।