रास में अन्नाद्रमुक, द्रमुक और माकपा का शोर शराबा

नयी दिल्ली 12 दिसंबर (वार्ता) तमिलनाडु में कावेरी डेल्टा के किसानों को लेकर अन्नाद्रमुक और द्रमुक तथा केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद की मांग करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों ने बुधवार को राज्यसभा में शोर शराबा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
सभापति एम. वेंकैया नायडु ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए जरुरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखवायें और सदस्यों से सहयोग की अपील की। इससे पहले कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री एक पोस्टर लहरा चुके थे और अन्नाद्रमुक के सदस्य आसन के समक्ष आने की तैयारी कर रहे थे।
सभापति की अपील को अनसुना करते हुए अन्नाद्रमुक के सदस्य अपने नेता के. नवनीत कृष्णन के नेतृत्व में पोस्टर लेकर आसन के समक्ष पहुंच गये और नारेबाजी करने लगे। इनके पीछे द्रमुक के सदस्य भी अपनी नेता कनिामोझी की अगुवाई में इसी मुद्दे पर आसन के सामने आ गए। इसके बाद माकपा के सदस्य भी केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की मांग को लेकर अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए।