(रांची)स्लम बस्तियों में रहने वाले कई गरीबों को मिला पक्का मकान

चतरा, (ईएमएस)। केन्द्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं का असर चतरा जिलें में भी साफ तौर से धरातल पर दिखने लगा है और सबका साथ सबका विकास का नारा अब हकीकत बन रहा है। केंद्र सरकार की एक बड़ी ही महत्वाकांक्षी परियोजना “प्रधानमंत्री आवास योजना“ गरीबों के लिए संजीवनी साबित हो रही है और गरीबों के पक्का मकान का सच होता सपना अब उनकी पहचान बन गयी है। चतरा के दूर- दराज समेत शहरी इलाकों में कभी स्लम बस्तियों के नाम से कहे जाने वाले मुहल्लों में भी अब साफ-सफाई के साथ गरीबों को पक्का मकान नसीब हुआ है और यह श्रेय भी जाता है प्रधानमंत्री आवास योजना को, जिसके चलते आज हर इलाकें में गरीबों को आबंटित उनके पक्का के मकान उनकी जीवन शैली ही नहीं अपितु उनकी खुशिओं में चार चंद लगा रहे है।
दूसरी ओर पीएम आवास योजना के जरिये जिला प्रशासन द्वारा भी गरीबों को आवास मुहैया कराने के लिये अभियान चलाया जा रहा है। जिले के नगरपालिका क्षेत्रों के साथ-साथ सभी प्रखंडों में भी गरीबों के लिए पक्के घर बनाये जा रहे हैं। इधर गरीबों को अपने पक्के का घर बन जाने से लोग काफी खुश हैं और फुले नहीं समा रहे हैंद्य दूसरी तरफ कुछ लाभार्थियों द्वारा तो अपने घर को काफी बेहतर तरीके से बनाया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुक सभी लोग काफी खुश हैं। लाभार्थिओं ने यह भी बताया कि पहले मिट्टी का घर था लेकिन अब सरकार की सहायता से नया घर बना है और हम पूरे परिवार के लोग खूब खुश हैं।
चतरा जिले में गरीबों के अपने घर का सपना पूरा होता दिख रहा है। जिले के सभी क्षेत्र में घर निर्माण का कार्य तेजी से चलाये जा रहे हैं। इधर चतरा उपायुक्त जितेन्द्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2015-16 में 13707 आवास व वर्ष 2016-17 में 6310 तथा वर्ष 2017-18 में करीब 5900 आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया था, इनमें से कई पुरे कर लिए गए हैं जबकि बाकि पर तेजी से काम चल रहे हैं।
सिन्हा/2.00/13दिसंबर18