प्रधानमंत्री भुज में 53 हजार करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
कंडला पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर सोलर प्लांट्स, पावर ट्रांसमिशन और सड़क एवं भवन विभाग के विकास शामिल
कच्छ, जामनगर, अमरेली, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अहमदाबाद, तापी और महिसागर जिलों को मिलेगी सौगात अहमदाबाद (ईएमएस)| ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार गुजरात दौरे पर आएंगे। वे 26 और 27 मई के दौरान गुजरात में दाहोद, भुज और गांधीनगर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरे के दौरान 26 तारीख को भुज में प्रधानमंत्री के करकमलों से 53,414 करोड़ रुपए की लागत के 33 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास होगा। भुज में ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स विभाग, सड़क एवं भवन विभाग, जलापूर्ति विभाग, पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड, पावरग्रिड और दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी के कुल 33 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा। इन विकास कार्यों का होगा लोकार्पण : • जामनगर में 220/66 केवी बाबरझर सबस्टेशन • जामनगर में 132/66 केवी कानसुमरा सबस्टेशन • अमरेली, जूनागढ़ और गिर सोमनाथ में 66 केवी HTLS ट्रांसमिशन लाइनें • मोरबी में 11 मेगावाट सोलर पीवी प्रोजेक्ट – जांबुड़िया विडी • कच्छ जिले के मंजल में 10 मेगावाट सोलर पीवी प्रोजेक्ट • कच्छ जिले के लाकड़िया में 35 मेगावाट सोलर पीवी प्रोजेक्ट • जामनगर जिले के बाबरझर में 210 मेगावाट सोलर पीवी प्रोजेक्ट • कच्छ में लायजा-बाडा-मापर-मोडकुबा-लठेड़ी-सांधाण-सुथरी रोड का विस्तार और मजबूतीकरण • भिरंडीयारा-होडको-धोरडो टेंट सिटी सड़क का विस्तार और मजबूतीकरण • बनासकांठा-संखारी प्रोजेक्ट – ATC बढ़ाने के लिए ट्रांसमिशन नेटवर्क विस्तार • कंडला में ऑयल जेटी नं. 8 • कंडला में कार्गो जेटी क्षेत्र में डोम और ट्रांजिट स्टोरेज गोडाउन्स • आदिपुर से कार्गो बर्थ 16 और राष्ट्रीय राजमार्ग 141 तक अतिरिक्त रोड कनेक्टिविटी • कंडला में EXIM कार्गो के स्टोरेज के लिए पोर्ट क्षेत्र का विस्तार • ट्यूना-टेकरा में कंटेनर टर्मिनल के लिए कॉमन कनेक्टिविटी • गोपालपुरी की पोर्ट कॉलोनी में डी टाइप क्वार्टर्स • गांधीधाम के डी.पी.ए. प्रशासनिक कार्यालय में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस • माता ना मढ़ में मंदिर परिसर, खाटला भवानी, चाचर कुंड आदि क्षेत्रों का विकास और सुविधाएं इन विकास कार्यों का होगा शिलान्यास : • खावड़ा में नवनिर्मित रिन्यूएबल एनर्जी जोन से विद्युत आपूर्ति के लिए ±800 केवी HVDC प्रोजेक्ट • खावड़ा रिन्यूएबल पार्क से अतिरिक्त 7 GW विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम • कच्छः 400/220 केवी मेवासा सबस्टेशन • अहमदाबादः 400/220 केवी धोलेरा-2 सबस्टेशन • तापीः 800 मेगावाट अल्रा2प सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट यूनिट, उकाई • तापीः उकाई में कोल हैंडलिंग प्लांट के लिए नए मार्शलिंग यार्ड की रिमॉडलिंग • महिसागरः कडाणा हाइड्रो इलेक्रिपवक प्लांट के 60 मेगावाट यूनिट के लिए पम्प मोड ऑपरेशन • कच्छ के गांधीधाम शहर में चक्रवात प्रतिरोधक अंडरग्राउंड विद्युत वितरण नेटवर्क • कच्छ में पालासवा-भीमसर-हमीरपुर-फतेगढ़ सीसी रोड निर्माण • कच्छ में कोटड़ा-बिट्टा रोड का मजबूतीकरण • भुज से नखत्राणा तक फोर लेन हाई स्पीड कॉरिडोर • कच्छ के अबडासा में ग्रुप इंप्रुवमेंट वाटर सप्लाई योजना • कंडला में 10 मेगावाट ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन सुविधा का निर्माण • कंडला पोर्ट में हाइपरलुप पोड टेक्नोलॉजी • कंडला में 3 रोड ओवरब्रिज (ROB) का निर्माण और 6 लेन सड़कों में सुधार • धोळावीरा में पर्यटन इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण इन विकास कार्यों से कच्छ और राज्य के अन्य जिलों की विकास यात्रा को और अधिक गति मिलेगी और प्रधानमंत्री के विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने की दिशा में गुजरात और भी मजबूती से आगे बढ़ेगा।