इन्दौर | युवाओं को अपराध और नशे से दूर रखने तथा शहर में बढ़ रहे अपराध और नशे पर लगाम कसने के उद्देश्य से तुकोगंज थाना पुलिस ने एक अनोखी पहल करते हुए क्षेत्र के निगरानीशुदा बदमाशों को थाने बुलाकर उन्हें नशा छोड़ने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की शपथ दिलवाई। इस दौरान पुलिन ने बदमाशों की थाने से चौराहे तक जागरूकता रैली भी निकाली। तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्रसिंह यादव के अनुसार क्षेत्र के शातिर और निगरानीशुदा बदमाशों नितिन गोंडले, ऋतिक मैंगो, गौरव मिमरोट, अमित, पृथ्वी बरुआ, विनायक, सौरभ ठुमका, बबलू, प्रियांशु, प्रेम सहित अन्य को थाने बुलाया गया और नशा नहीं करेंगे जैसे संदेश लिखी तख्तियां उनके हाथों में पकड़ाकर थाने से चौराहे तक कतारबद्ध रैली निकाली। रैली के दौरान चौराहे पर इन सभी को नशामुक्त जीवन जीने की शपथ भी दिलवाई गई। इस दौरान बदमाश चौराहे पर आमजन को नशे से दूर रहने की नसीहत भी देते नजर आए कि नशे से दूर रहो, नहीं तो हमारे जैसे तख्तियां लेकर खड़े रहोगे। पुलिस ने भविष्य में इन बदमाशों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने के लिए इन सभी से डोजियर भी भरवाए।