मुंबई (ईएमएस)। चिक्की के लिए देशभर में प्रसिद्ध लोनावाला की मगनलाल चिक्की पर महाराष्ट्र एफडीए ने रोक लगा दी है। कंपनी की फैक्ट्री जांच में पाया गया है कि वहां पर फूड टेस्टिंग के लिए न तो कोई लैब है नहीं कोई विशेषज्ञ। इतना ही नहीं कंपनी किसी दूसरी लैब से भी फूड टेस्टिंग नहीं करवाती है। नियमों के मुताबिक खाद्य पदार्थों से जुड़ी फैक्ट्री में टेस्टिंग के लिए लैब होना जरूरी है या फिर किसी मान्यता प्राप्त लैब से टेस्टिंग जरूरी है। लेकिन किसी भी नियम का पालन मगनलाल चिक्की की फैक्ट्री में नहीं हो रहा था। फैक्ट्री में साफ सफाई के मामले में भी लापरवाही थी। गौरतलब है कि मगनलाल चिक्की का कारोबार बहुत बड़ा और कंपनी का सालाना टर्नओवर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
सतीश मोरे/14दिसंबर