(शिवपुरी) भाजपा नेता प्रीतम सिंह लोधी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज

शिवपुरी (ईएमएस)।जिले के खनियाधाना थाने में भाजपा नेता प्रीतम सिंह लोधी के खिलाफ पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आबकारी सब इंस्पेक्टर के शिकायती आवेदन के बाद पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया है। प्रीतम सिंह सहित अन्य दो लोगों भी मामले में कायमी हुई है। बता दें कि ११ दिसंबर को परिणाम में हारने के बाद प्रीतम सिंह लोधी के खिलाफ तीसरे दिन ही मुकदमा दर्ज कर लिया है।जानकारी के मुताबिक पिछोर के आबकारी सब इंस्पेक्टर अनिरुद्ध खानवलकर ने ६ दिसंबर को खनियाधाना थाने में शिकायती आवेदन दिया था। शिकायती आवेदन में भाजपा नेता प्रीतम लोधी सहित अन्य पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने व धमकाने का जिक्र था। खनियाधाना थाने में आवेदन की जांच के बाद गुरुवार की देर शाम प्रीतम सिंह लोधी, छुट्टन वंशकार और भानु परिहार के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि सब इंस्पेक्टर दल बल के साथ आबकारी एक्ट के आरोपी महेंद्र लोधी को गिरफ्तार करने गए थे। आबकारी सब इंस्पेक्टर अनिरुद्ध खानवलकर और प्रीतम सिंह लोधी में मुंहवाद हो गया था। दोनों ही पक्ष की ओर से थाने में शिकायती आवेदन दिए गए। जिस पर पुलिस ने एक पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज किया है। जबकि प्रीतम सिंह लोधी व अन्य व्यक्ति की तरफ से दिए आवेदन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
राजेश शर्मा १४ दिसंबर २०१८