इस पिच पर जडेजा को खेलाने का नहीं सोचा: विराट

Sports

पर्थ, 18 दिसंबर (वार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को आस्ट्रेलिया से दूसरा टेस्ट हारने पर निराशा जताई लेकिन पर्थ की तेज़ पिच पर स्पिनर विकल्प नहीं चुनने के अपने फैसले का बचाव किया।
भारत को आस्ट्रेलिया के हाथों पर्थ टेस्ट में 146 रन से मंगलवार को हार झेलनी पड़ी जिससे चार टेस्टों की सीरीज़ में अब दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर आ गयी हैं। भारतीय टीम को 287 रन का लक्ष्य मिला था जिसके जवाब में वह 140 रन पर ढेर हो गयी तथा पांचवें और अंतिम दिन का खेल आस्ट्रेलिया ने 40 मिनट में समाप्त कर जीत अपने नाम कर ली।
पर्थ की पिच को सबसे तेज़ और उछाल वाला माना जा रहा था तेज़ गेंदबाज़ों के लिये मददगार थी लेकिन इस पिच पर आस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन सबसे सफल रहे और आठ विकेट निकाल मैन ऑफ द मैच बने। वहीं भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चोटिल होने के कारण मैच में नहीं खेले। लेकिन उनकी जगह लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा को भी विराट ने मौका नहीं दिया जो फैसला टीम को भारी पड़ा।
हालांकि मैच हारने के बाद विराट ने स्पिन विकल्प नहीं रखने के अपने फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा,“ जब हमने पिच को देखा तो हमें नहीं लगा कि इस पिच पर जडेजा को खेलाया जाना चाहिये। हमने कभी भी स्पिन विकल्प रखने के बारे में नहीं सोचा था। हमें लगा कि इस पिच पर चार तेज़ गेंदबाज़ों को खेलाना काफी होगा। लेकिन नाथन लियोन ने अपनी टीम के लिये काफी अच्छी गेंदबाजी की।”
प्रीति
जारी वार्ता