(इंदौर) इंदौर को मिली ड्रेगन बोर्ड वल्र्ड कप की मेजबानी : महापौर 

± ४० देशों के १००० खिलाड़ी बिलावली तालाब पर दिखाएंगे अपने जौहर ±
इंदौर, १८ दिसंबर (ईएमएस)। इंदौर की उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं तथा इस शहर में खेल के बेहतर माहौल को देखते हुए वर्ष २०२० में होने वाले ड्रैगन बोर्ड वल्र्ड कप की मेजबानी इंदौरर को सौंपी गई है। अब यहां अंतर्राष्ट्रीय आयोजन भव्य स्तर पर बिलावली तालाब पर आयोजित किया जाएगा।
शहर के महापौर तथा आयोजन की संरक्षक श्रीमती मालिनी गौड़ ने आज पत्रकारों को बताया कि यह मेजबानी मिलना शहर व प्रदेश के लिए गौरव की बात है क्योंकि वल्र्ड कप में ४० देशों के लगभग १००० खिलाड़ी इंदौरी जमी पर आएंगे। हम इस आयोजन को यादगार तरीके से करेंगे ताकि बाहर से आने वाले सभी देशों के खिलाड़ी इंदौर की यादों को अपने साथ लेकर जाए और यहां आयोजन अपनी अमिट छाप छोड़े। सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियां जल्द ही गठित की जाएगी तथा खेल क्षेत्र के जानकारों को भी इससे जोड़ा जाएगा।
भारतीय संघ के प्रशांत कुशवाहा तथा योगेंद्र सिंह राठौर ने इस अवसर पर बताया कि पिछले २ दिनों से ११ देशों के पदाधिकारी तथा अंतर्राष्ट्रीय संघ के पदाधिकारी इंदौर में ही थे। सभी ने यहां की हर एक व्यवस्था को परखा व आयोजन स्थल का मौका मुआयना भी किया। विदेशी पदाधिकारी इंदौर की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए और कहा कि आपका शहर वास्तव में स्वच्छ है तथा हर क्षेत्र में नंबर वन है। खिलाड़ियों के लिए यहां अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हर स्तर की सुविधाएं मौजूद हैं। खंडवा रोड स्थित बिलावली तालाब भी काफी बेहतर है इसलिए इस अहम स्पर्धा की मेजबानी इंदौर को सौंपी है। यह आयोजन एशिया में १५ साल बाद और इंदौर ही नहीं देश में भी पहली बार हो रहा है। निश्चित रूप से बेहतर परिणाम भी सामने आएंगे। आयोजन स्थल बिलावली तालाब को विशेष रूप से संवारा जाएगा तथा दर्शकों सहित तमाम व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा।
(उमेश/अर्चना पारखी)