लंदन 19 दिसंबर (वार्ता)विश्व भर में हर साल लाखों लोगों की जान लेने वाला ‘कातिल’ तंबाकू प्राणवायु बन कर लोगों को नयी जिन्दगी देने का मादा रखता है। वैज्ञानिक तंबाकू के ‘कातिलाना अंदाज’को ‘मसीहाई अदा’ में ढ़ालने की डगर पर चल पड़े हैं और 10 साल के अंदर तंबाकू का कृत्रिम फेफड़ा कई लोगों के लिए जीवन रक्षक सिद्ध हो सकता है।
ब्रिटेन के ‘डेली मेल’ ने ‘यूके स्टेम सेल फाउंडेशन के मुख्य वैज्ञानिक प्रोफसर ब्रेन्डॉन नोबल के हवाले से बताया कि तंबाकू से तैयार फेफड़े रोगियों में आसानी से प्रत्यारोपित किये जा सकेंगे और 10 साल के अंदर यह मेडिकल की दुनिया में कदम रख सकता है।
प्रोफेसर नोबल ने कहा कि तंबाकू में कृत्रिम कोलेजन (रेशे एवं अजैविक लवण) विकसित जाने का गुण है। कई प्रकार की प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद तंबाकू से प्रमुख अंतरकोशिकीय पदार्थ ‘कोलेजन’ विकसित करके कृत्रिम फेफड़ें बनायें जायेंगे। उन्होंने कहा कि अनुसंधानकर्ताओं ने तंबाकू की एेसी पौध तैयार की है जिससे बड़ी मात्रा में कोलेजन प्राप्त किया जा सकता है और यह कोलेजन मानवीय शरीर में पाये जाने वाले काेलेजन से काफी मिलता -जुलता होगा।